` सहकारिता मंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा द्वारा नई योजना

सहकारिता मंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा द्वारा नई योजना

New scheme by Cooperative Minister Sukhjinder Singh Randhawa share via Whatsapp

New scheme by Cooperative Minister Sukhjinder Singh Randhawa

मार्कफैड्ड  ने उत्पादों के मंडीकरण में पकड़ी रफ़्तारः एम.डी मार्कफैड्ड

सस्ती कीमतों पर बढिय़ा गुणवत्ता वाले पदार्थ मुहैया करावाना है मुख्य लक्ष्य

मिशन तंदुरुस्त पंजाब को और मज़बूती प्रदान करने के लिए गुणवत्ता भरपूर पदार्थ निभा रहे हैं अहम भूमिका

वनस्पती, सरसों का तेल, रिफाईंड तेल, बासमती चावल, कैन्ड सब्जियाँ आदि पदार्थ उपलब्ध

चंडीगढ़:
मार्कफैड्ड राज्य के सहकारिता क्षेत्र के एक महत्वपूर्ण हिस्से के तौर पर उभरा है और पंजाब की अर्थव्यवस्था को और मज़बूत करने में अहम भूमिका निभाता हुआ विकास के रास्ते पर बढ़ता जा रहा है।’’ यह जानकारी मार्कफैड्ड  के मैनेजिंग डायरैक्टर वरुण रूजम ने दी। इस सम्बन्धी और जानकारी देते हुए  रूजम ने कहा कि सहकारिता मंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा की नई योजना स्वरूप मार्कफैड्ड ने अपने उत्पादों के सभ्यक मंडीकरण में रफ़्तार पकड़ ली है। मार्कफैड्ड द्वारा तैयार किये जाते पदार्थों संबंधी और जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि मार्कफैड्ड की पोटली में वनस्पती, सरसों का तेल, रिफाईंड तेल (कॉटन, सोयाबीन, राइस बरान, कैनौला, सूरजमुखी आदि), बासमती चावल, कैन्ड सब्जिय़ां (सरसों का साग, राजमा, कड़ी पकौड़ा, चटपटा चना, दाल मखनी, दाल तडक़ा, आलू पालक, पालक पनीर, अचार, मुरब्बा, आटा, कैचअप, जैम, मसाला आदि) जैसे लजीज़ भोजन पदार्थ शामिल हैं। मार्कफैड्ड के पदार्थ ‘सोहना’ के नाम के अधीन बेचे जाते हैं जो कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में एक भरोसेयोग्य और मशहूर ब्रांड बन चुका है। यह पदार्थ विभिन्न जिलों में मार्कफैड्ड के बूथों और जालंधर, अमृतसर, लुधियाना और चंडीगढ़ जैसे शहरों में खुले मार्कफैड्ड बाज़ारों में उपलब्ध हैं। एम.डी ने बताया कि उपभोक्ता मार्कफैड सोहना एैप से उत्पाद ऑनलाइन खरीद सकते हैं और चंडीगढ़ ट्राईसिटी के साथ-साथ नयी दिल्ली में भी बहुत से उत्पाद उपलब्ध हैं। मार्कफैड्ड के एम.डी. ने आगे बताया कि मार्कफैड्ड का मुख्य मंतव्य उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता वाले शुद्ध उत्पाद वाजिब कीमतों पर मुहैया करवाना है। यह उत्पाद मार्कफैड्ड को देश भर के सहकारिता क्षेत्र में अग्रणी बनाने में सहायक होने के साथ-साथ पंजाब के लोगों के जीवन को सेहतमंद बनाने को भी यकीनी बनाएंगे जिससे राज्य की प्रमुख मुहिम मिशन तंदुरुस्त पंजाब को मज़बूती मिलेगी।

New scheme by Cooperative Minister Sukhjinder Singh Randhawa

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post