इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: वीरू यानि वीरेंद्र सहवाग एक बार फिर चर्चा में हैं। अनोखे और चुटीले अंदाज के ट्वीट के लिए मशहूर हो चुके पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने वीवीएस लक्ष्मण को निराले अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। वीरू ने ट्विटर पर वैरी वैरी स्पेशल लक्ष्मण के 42वें जन्मदिन पर लिखा जन्मदिन मुबारक लक्ष्मण..अगर वंगीपुरप्पु वेंकट साई लक्ष्मण शोले में होते तो, गब्बर कहता ये कलाई हमको दे दे लक्ष्मण। सहवाग का ये ट्वीट बहुत पसंद किया जा रहा है। इससे पहले भी सहवाग का जहीर खान को ज्ञान बाबा कहना व गेंदबाज जोगिंदर शर्मा को जोग जोग जियो कहना ट्विटर पर चर्चा का विषय बन चुका है।