` सांसद दुष्यंत चौटाला ने मेघना संग की सगाई

सांसद दुष्यंत चौटाला ने मेघना संग की सगाई

MP Dushyant Chautala engagement with Meghna share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, गुरुग्राम: युवा सांसद दुष्यंत चौटाला ने मेघना अहलावत को मंगलवार देर शाम को सगाई की अंगूठी पहनाई। मीडिया की नजरों से दूर उनका सगाई समारोह गुरुग्राम के उद्योग विहार स्थित होटल ओबराय में संपंन हुआ। इस समारोह में बड़ी संख्या में दिग्गज शामिल हुए। हरियाणा में हिसार संसदीय क्षेत्र के सांसद इनेलो नेता दुष्यंत चौटाला की सगाई वरिष्ठ आइपीएस परमजीत अहलावत की बेटी मेघना से मंगलवार को गुरुग्राम में हुई। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के पोते दुष्यंत के सगाई कार्यक्रम में कार्यक्रम में पूर्व सीएम के पोते की सगाई में पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल भी आशीर्वाद देने पहुंचे थे। इस समारोह में ओम प्रकाश चौटाला को पैरोल पर पोते की सगाई में शामिल होने का अवसर मिला था। सगाई समारोह में दुष्यंत के पिता अजय चौटाला, चाचा विधायक अभय चौटाला व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ कुछ नजदीकी रिश्तेदार समारोह में शामिल हुए। मेघना ने अपनी दादी सास से आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम में लडक़ी पक्ष से जहां कई आईपीएस अधिकारी मेजबान बने तो वहीं खेल जगत से ओलंपियन बाक्सर बिजेंद्र सिंह, पहलवान योगेश्वर दत्त भी दुष्यंत को बधाई देने पहुंचे थे। दुष्यंत अजय चौटाला के पुत्र हैं। उनकी मां नैना सिंह हरियाणा के ही डबवाली विधानसभा से विधायक हैं। दुष्यंत का रोका 25 दिसंबर को सिरसा में हुआ था। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक जल्द ही अब विवाह की तारीख मुकरर्र होगी।

MP Dushyant Chautala engagement with Meghna

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post