घटना में करीब 1 दर्जन बीजेपी कार्यकर्ता घायल
इंडिया न्यूज सेंटर, कोलकाताः सांसद संदीप बंदोपाध्याय की गिरफ्तारी से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भड़क उठी हैं, उन्होंने इसे मोदी सरकार पर बदले की कार्रवाई करार दिया है। इसके बाद टीएमसी छात्र विंग के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के दफ्तर में तोड़फोड़ और पत्थरबाजी की है, साथ ही कई वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया है। इस घटना में करीब 1 दर्जन के करीब बीजेपी कार्यकर्ता घायल हो गए हैं। टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने बताया कि कल दोपहर 2:30 बजे टीएमसी सांसद संसद दफ्तर पर राजनीतिक बदले का विरोध करेंगे। ममता ने कहा नोटबंदी के मुद्दे पर टीएमसी के आंदोलन का बदला लेने के लिए ही केंद्र सरकार सीबीआई को मोहरा बनाकर उनके सांसदों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। सांसदों की गिरफ्तारी से ममता इस कदर नाराज हैं कि उन्होंने नोटबंदी के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की गिरफ्तारी की मांग कर डाली।
चिटफंड मामले में सीबीआई द्वारा अपने इस बीच बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर चिटफंड घोटाले की जांच कर रही सीबीआई ने दो नोटिस भेजने के बाद आज दोपहर टीएमसी सांसद संदीप बंधोपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था। अपने सांसद की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही ममता का पारा हाई हो गया, उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगाया कि नोटबंदी के खिलाफ टीएमसी के आंदोलन से चिढ़कर ही केंद्र सरकार उनकी पार्टी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।