` सांसद चौधरी संतोख सिंह और विधायक बेरी ने आयुषमान भारत सरबत सेहत बीमा योजना का किया उदघाटन

सांसद चौधरी संतोख सिंह और विधायक बेरी ने आयुषमान भारत सरबत सेहत बीमा योजना का किया उदघाटन

MP CHAUDHARY SANTOKH SINGH AND MLA BERI LAUNCH AYUSHMAN BHARAT SARBAT SEHAT BEEMA YOJNA share via Whatsapp

MP CHAUDHARY SANTOKH SINGH AND MLA BERI LAUNCH AYUSHMAN BHARAT SARBAT SEHAT BEEMA YOJNA

2.91 LAKH FAMILIES IN JALANDHAR TO GET CASHLESS TREATMENT UPTO RS 5 LAKH



इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः
लोकसभा सांसद चौधरी संतोख सिंह और जालंधर सैट्रल विधायक राजिंदर बेरी ने मंगलवार आयुष्मान भारत- सरबत सेहत बीमा योजना का उदघाटन किया, रेडक्रास भवन में आयोजित समारोह दौरान लाभार्थियों को स्वास्थ्य ई-कार्ड बाँटे गए । जालंधर में, 2.91 लाख परिवार अलग-अलग अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक कैशलैस इलाज के हकदार हैं।
सभा को संबोधित करते हुए, सांसद चौधरी संतोख सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के सभी नागरिकों को बढिया स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इस योजना के अधीन, 1396 पैकेज के अधीन कैशलेस उपचार के लिए लाभार्थियों को ई-कार्ड जारी किए जा रहे हैं और माध्यमिक और तीसरे दरजे के उपचार इसमें शामिल किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) परिवार, सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना (2011), ब्लू कार्डधारक परिवार पंजाब मंडी बोर्ड की और जिन किसानो को जे जारी किए है उनके परिवार के सदस्यों, व्यापारी जो आबकारी कराधान विभाग से और कल्याण बोर्ड के अधीन जो श्रमिक और राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त या पीले कार्ड रखने वाले सभी पत्रकार इस योजना के अधीन इसका लाभ ले सकते हैं। उन्होनें ने कहा कि पात्र लाभार्थी अपना ई-कार्ड जो 100 कामन सर्विस सैंटर है वहाँ से 30 रुपये में प्राप्त कर सकते हैं और स्वास्थ्य सेवाएं जिले के सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में प्राप्त की जा सकती है। सिविल सर्जन डा गुरिंदर कौर चावला ने कहा कि मौजूदा समय में 14 सरकारी स्वास्थ्य संस्थान और 20 निजी अस्पताल, जैसे महाजन आई अस्पताल एंड मैटरनिटी होम, आस्था अस्पताल, थर्ड आई अस्पताल, अरोरा आई अस्पताल और रेटिना सेंटर, गोइंग किडनी केयर, एएलटीआईएस मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, आक्सफोर्ड अस्पताल प्राइवेट लिमिटड, एचपी आर्थोकेर अस्पताल, अकाल आय अस्पताल, सत्यम अस्पताल एंड ट्रॉमा सेंटर, वासल अस्पताल प्राइवेट लिमिटेड, संघ आई अस्पताल, मान मेडिकिटि अस्पताल, शकुंतला देवी विग अस्पताल, सेंट्रल अस्पताल एंड मैटरनिटी होम, कैपिटल अस्पताल, वेदांता मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, दुग्गल आई हॉस्पिटल, एपेक्स अस्पताल एंड मैटरनिटी होम और पीएमजी चिल्ड्रन अस्पताल शामिल है। उन्होंने कहा कि 40 से अधिक निजी अस्पतालों ने भी इस योजना के अधीन काम करने में रुचि दिखाई है और उनके नाम सरकार के विचाराधीन हैं। इस अवसर पर विधायक राजिंदर बेरी, एसडीएम- II परमवीर सिंह, मैडिकल सुपरिंटेंडेंट डा मनदीप कौर, असिस्टेंट सिविल सर्जन डा गुरमीत कौर दुग्गल, डिप्टी मैडिकल कमिश्नर डा हरप्रीत कौर मान, जिला टीकाकरन अधिकारी डा तरसेम लाल, डीएफडब्ल्यूओ डा सुरिंदर कुमार और अन्य उपस्थित थे।

MP CHAUDHARY SANTOKH SINGH AND MLA BERI LAUNCH AYUSHMAN BHARAT SARBAT SEHAT BEEMA YOJNA

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post