` साइना, सिंधु के बिना एशिया मिक्स्ड टीम चैम्पियनशिप में भाग लेगा भारत

साइना, सिंधु के बिना एशिया मिक्स्ड टीम चैम्पियनशिप में भाग लेगा भारत

without Saina, Sindhu India will take part in Asia mixed team championship share via Whatsapp

हो चि मिंह: भारत को अपनी बैडमिंटन शीर्ष खिलाडिय़ों साइना नेहवाल और पीवी सिंधू के बिना एशिया मिक्स्ड टीम चैंपियनशिप में उतरना पड़ेगा। ऐसे में भारत के नेतृत्व की जिम्मेदारी पुरुषों के एकल और युगल खिलाडिय़ों पर होगी। साइना और सिंधू ने आगामी व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम को देखते हुए इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लिया है। पहले इस प्रतियोगिता में साइना और सिंधू का भी नाम था। हालांकि, संभावना जताई जा रही है कि अगले महीने होने वाली ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप की तैयारियों को देखते हुए इन दोनों ने अपना नाम वापस लिया है। साइना-सिंधू की गैरमौजूदगी में तन्वी लाड और हाल ही में राष्ट्रीय चैंपियन बनीं और पोलिश ओपन विजेता रितुपर्णा दास महिलाओं के वर्ग में चुनौती पेश करेंगी। वहीं, पुरुष वर्ग में एचएस प्रणय और सैयद मोदी ग्रांड प्रिक्स विजेता समीर वर्मा चुनौती पेश करेंगे। स्विस ओपन चैंपियन प्रणय ने कहा, साइना और सिंधू के न होने से हमारी उम्मीदों को जरूर झटका लगा है, पर मुझे लगता है कि यह युवाओं के पास खुद को साबित करने का अच्छा मौका है। मिश्रित युगल में भारत की उम्मीद प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेडी और पुरुष युगल में बी सुमित रेड्डी और मनु अत्री से हैं। महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और सिक्की की जोड़ी से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीदे हैं। भारत को क्लब डी में कोरिया और सिंगापुर के साथ रखा गया है।

without Saina, Sindhu India will take part in Asia mixed team championship

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post