इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: देश की टॉप शटलर साइना नेहवाल चाइना सुपर सीरीज प्रीमियर में वापसी के लिए जमकर पसीना बहा रही हैं। घुटने की चोट से वापसी कर रही 26 वर्षीय साइना ने कहा कि यह टूर्नामेंट उनके करियर का अंतिम पड़ाव हो सकता है। साइना के मुताबिक, इसके बाद वह संन्यास ले सकती हैं। एक इंटरव्यू में इस शटलर ने कहा, मैं फिलहाल इस टूर्नामेंट में हार या जीत के बारे में नहीं सोच रही हूं। कई लोग ऐसा मान रहे हैं कि यह मेरे बैडमिंटन करियर का अंत है। हो सकता है यह सच हो, मैं भी ऐसा मानती हूं कि शायद यह मेरे करियर का लास्ट हो, पर देखते हैं आगे क्या होता है। अपने करियर को लेकर मैं ज्यादा दूर तक नहीं सोचती, मैं साल दर साल आगे का प्लान करती हूं। मैं अगले 5-6 साल का टारगेट सेट नहीं कर रही हूं। साइना नेहवाल के दाहिने घुटने में चोट के कारण उनका ओलंपिक में मेडल जीतने के अभियान को भी धक्का लगा था। इस चोट के कारण अगस्त के बाद अब वह दोबारा बैडमिंटन कोर्ट पर दिखाई देंगी। अपनी इस चोट की सर्जरी के बाद साइना फिजियोथेरेपिस्ट हीथ मैथ्यू और कोच विमल कुमार की देखरेख में कर्नाटक बैडमिंटन एसोसिएशन में दो महीने से अभ्यास कर रही हैं।