` साइबर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिशा निर्देश जारी

साइबर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिशा निर्देश जारी

haryana share via Whatsapp
इंडिया न्यूज सेंटर, चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्य सचिव डी.एस. ढेसी ने राज्य सरकार के सभी विभागों को साइबर सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए हैं, क्योंकि राज्य और देश की सुरक्षा सुदृढ़ डाटा संरक्षण अवसंरचना पर निर्भर करती है। ढेसी कल प्राइस वाटर हाउस कूपर्स प्राईवेट लिमिटेड के सहयोग से सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के लिए आयोजित ‘डिजिटल एंड साइबर स्पेस’ कार्यशाला में बोल रहे थे। साइबर सुरक्षा को एक उभरता हुआ क्षेत्र बताते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि विकास और दिन-प्रतिदिन के अनेक नये अनुप्रयोगों की शुरूआत से साइबर अपराध बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि इसलिए डाटा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बहुत सा कार्य किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा अपने नागरिकों के लिए ई-सेवाओं का प्रावधान करने वाला एक अग्रणी राज्य है। इन ई-सेवाओं में सभी सामानों, स्टोरों, कार्यों और सेवाओं के लिए एकल खिडक़ी क्लीयरंस व निगरानी प्रणाली के रूप में कार्य की शुरूआत के लिए केन्द्रीयकृत ‘ई-खरीद पोर्टल’ और शराब के खुदरा ठेकों के आवंटन की ई-निविदाएं प्रणाली शामिल हैं तथा हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड की नौ मंडियों को ऑनलाइन किया गया है। उन्होंने कहा कि आगामी खरीफ मौसम के दौरान धान की ई-खरीद शुरू हो जाएगी। इसके तहत किसानों को उनके उत्पाद के बेहतर मूल्य सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न मंडियों में किसानों के लिए आनलाइन दरें प्रदान की जाएंगी।
haryana

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






Latest post