इंडिया न्यूज सेंटर, जालंधर: दशहरे का त्योहार मंगलवार को देशभर में धूमधाम से मनाया गया। जालंधर शहर के पटेल चौक स्थित साईंदास स्कूल की ग्राउंड में भी रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतले फूंके गए। इससे पहले प्राचीन मंदिर लाहौरियां, मिट्ठा बाजार में विधायक मनोरंजन कालिया, विधायक केडी भंडारी व मेयर सुनील ज्योति पहुंचे। उन्होंने शोभायात्रा का शुभारंभ किया। ये शोभायात्रा साईंदास स्कूल जाकर संपन्न हुई। पूरी ग्राउंड लोगों से भरी पड़ी थी।