साईंबाबा जिन्हें शिरडी साईंबाबा भी कहा जाता है एक भारतीय गुरु, योगी और फकीर थे जिन्हें उनके भक्तों द्वारा संत कहा जाता है। उनके असली नाम, जन्म, पता और माता पिता के बारे में कोई सूचना उपलब्ध नहीं है। जब भी उनसे उनके जन्म या उनसे जुड़ी कोई भी बात पूछी जाती थी तो वे टाल-मटोल कर उत्तर दिया करते थे। साईं शब्द उन्हें भारत के पश्चिमी भाग में स्थित प्रांत महाराष्ट्र के शिरडी नामक कस्बे में पहुंचने के बाद मिला। हिंदू पंचांग के अनुसार माना जाता है कि 22 अक्टूबर को शिरडी के साईं बाबा का निर्वाण दिवस था। 1918 में दशहरे के ही दिन उन्होंने आखिरी सांस ली थी। बाबा ने अपने भक्तों से कहा था कि यह दिन दुनिया से विदा होने के लिए सबसे अच्छा है। इसका संकेत भी उन्होंने कुछ साल पहले ही दे दिया था। यहां हम आपको दिखाने जा रहे हैं उनकी कुछ ऐसी तस्वीरें जो आपने पहले नहीं देखी होंगी।