` साऊदी अरब में रहने वाले परिवारों को भी देना होगा टैक्स

साऊदी अरब में रहने वाले परिवारों को भी देना होगा टैक्स

Taxes to be given to families living in Saudi Arabia share via Whatsapp


-100 रियाल के टैक्स से बचने के लिए भारतीय अपने परिवारों को भारत वापस भेजने पर करने लगे विचार
रियाद।

सऊदी अरब में काम करने वाले भारतीयों अप्रवासियों पर आर्थिक मार झेलनी पड़ रही है। एक जुलाई से सऊदी में रहने वाले भारतीय परिवार के प्रत्येक निर्भरों पर 100 रियाल का टैक्स लगने वाला है। यानी परिवार में जितने भी आश्रित होगें, उनमें से प्रत्येक निर्भर पर 100 रियाल प्रति महीने का टैक्स देना होगा। इस नियम के मद्देनजर वहां रहने वाले भारतीय आर्थिक बोझ को देखते हुए परिवार के सदस्यों को वापस भारत भेजने के बारे में योजना बना रहे हैं।
सऊदी में रह रहे भारतीय टैक्स के बोझ से तंग आकर मजबूरन अपने परिवारजनों को भारत भेज रहे हैं। वहां रहने वाले भारतीयों के लिए लगभग 1700 रुपए प्रति महीने प्रत्येक निर्भर परिवार के सदस्य के लिए देना पड़ेगा। जिससे उनको एक आर्थिक बोझ का सामना करना पड़ेगा। सऊदी में करीब 41 लाख भारतीय परिवार रह रहे हैं। दमाम में रह रहे एक कंप्यूटर प्रोफेशनल मोहम्मद ताहिर ने कहा कि मेरे जानने वाले कई ऐसे परिवार हैं जो अपने परिवार के सदस्यों को देश वापस भेजने की सोच रहे हैं, क्योंकि उनके लिए इतना आर्थिक बोझ उठा पाना संभव नहीं है। प्रवासी अधिकारों के लिए काम करने वाले भीम रेड्डी ने  कहा कि लोगों को इस टैक्स के बाद मजबूर होकर बैचलर्स जैसी जिंदगी जीना होगा।

Taxes to be given to families living in Saudi Arabia

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIANEWSCENTRE

Leave a comment






11

Latest post