` साक्षी तंवर को आमिर लगते हैं बच्चों जैसे

साक्षी तंवर को आमिर लगते हैं बच्चों जैसे

Sakshi Tanwar takes children like Amir share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: बॉलीवुड में आमिर खान भले ही मिस्टर परफेक्शनिस्ट माने जाते हों, लेकिन उनके साथ काम करने वाली हीरोइन को लगता है कि उनका स्वभाव बच्चा सरीखा ही है। जी हां खुद अभिनेत्री साक्षी तंवर ये मानती हैं। साक्षी आमिर के साथ आगामी फिल्म दंगल में देखने को मिलेंगी। साक्षी का कहना है कि आमिर खान जो भी करते हैं, उस दौरान उनमें बच्चों जैसा उत्साह होता है। पटकथा पढऩे के दौरान व वर्कशाप यहां तक कि शूटिंग के पहले भी वह हर काम में शामिल होते हैं। वह बच्चों की तरह हर बात पूछते हैं व जानने की कोशिश करते हैं। अभिनेत्री ने बताया कि जहां ज्यादातर कलाकार भावनाओं को समझकर सही प्रदर्शन करने के लिए संवाद या दृश्यों पर ध्यान केंद्रित करते हैं, वहीं आमिर दृश्य के हर पहलू को समझने की कोशिश करते हैं। साक्षी का मानना है कि इस जुनून की वजह से ही आज आमिर इस मुकाम पर हैं।

Sakshi Tanwar takes children like Amir

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post