` सात पैट्रोल पंप सीज, 23 गिरफ्तार
Latest News


सात पैट्रोल पंप सीज, 23 गिरफ्तार

Seven petrol pump seals, 23 arrests share via Whatsapp


इंडिया न्यूज सेंटर, लखनऊ:
यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने चिप लगाकर डीजल और पेट्रोल चोरी करने वाले 23 लोगों को गिरफ्तार किया है। यही नहीं पुलिस ने इस अारोप में सात पेट्रोल पंपों को सीज भी करने का दावा किया है। राज्य सरकार ने पेट्रोल पंपों के इस हाईटेक चोरी मामले की जांच राज्य पुलिस की विशेष जांच टीम को सौंप दी है। जानकारी के मुताबिक यह मामला संगीन होने व कई विभागों से जुड़ा होने के कारण अब यह मामला एसआईटी को सौंपा जा रहा है।
एसटीएफ एवं लखनऊ जिला प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में कल मध्यरात्रि लखनऊ शहर के अनेक पेट्रोल पंपों पर डिवाइस लगाकर घटतौली के संगठित क्रियाकलापों का पर्दाफाश करने में सफलता मिली थी। इस मामले में एसटीएफ ने राजन अवस्थी, राजेन्द्र, शरद चन्द वैश्य, विजेन्द्र सिंह भदौरिया ,अशोक कुमार पाल, राकेश कुमार, दुर्गेश कुमार, प्रेम कुमार ओझा, गोविन्द पाण्डेय, डाल कुमार ओझा, कमलेश, अमन मित्तल, अनूप मित्तल, बबलू मिश्रा, अर्जुन लाल, अखिलेश कुमार दीक्षित, विनोद सिन्हा, देवेन्द्र सिंह रावत, मातादीन, आनन्द कुमार राय, हसीब अहमद, चन्दन कुमार और मोहित सिंह यादव को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 15 अदद इलैक्ट्रोनिक चिप, 29 अदद रिमोट बरामद हुये हैं।

Seven petrol pump seals, 23 arrests

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIANEWSCENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी