` साधु और जल कभी रुकते नहीं

साधु और जल कभी रुकते नहीं

Sage and water ever not rest share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, जालंधर: कहते हैं साधु और जल कभी रुकते नहीं। यह बात चरितार्थ होती है योगीराज ब्रह्मज्ञानी गुरुदेव अमरज्योति जी से। विश्व भ्रमण पर निकले योगीराज गुरुदेव अमरज्योति जी बुधवार को जालंधर पधारे तो शहर भी धन्य हो उठा। जिस जिस इंसान ने योगीराज जी का दर्शन किया उसका जीवन सफल हो गया। चेहरे पर नूर और वाणी ऐसी सौम्य की जो भी इनसे मिला उनसे दोबारा मिलने की आस अवश्य मन में बिठा ली। योगीराज गुरुदेव अमरज्योति हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में गगरेट के पास एक गौशाला बना रहे हैं। इस गौशाला में उन गऊओं को रखा जाएगा जो सडक़ों पर घूमती हैं और उनकी कोई देखभाल नहीं करता। जो गाय दुधारू होंगी उन्हें ऐसे परिवारों को सौंपा जाएगा जो उनकी अच्छी तरह देखभाल कर सकें। जब परिवार गाय की देखभाल नहीं कर सकें तो वे गाय वापस गऊशाला में दे जाए। योगीराज जी ने दिनेश ढल्ल की माता कृष्णा जी के निधन पर शोक जताते हुए परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्मा को प्रभु चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की। इस दौरान योगीराज के दर्शनों का सौभाग्य कुछ लोगों को मिला जोकि योगीराज के विचार सुनकर आत्मविभोर हो गए। योगीराज जी अन्न जल भी ग्रहण नहीं करते। लोग बताते हैं कि दिनेश ढल्ल व उनके परिवार पर गुरु जी की असीम कृपा है। योगीराज जी कब कहां पहुंच जाएं ये किसी को पता नहीं होता।  

Sage and water ever not rest

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post