जितेंद्र, पठानकोट : ग्रीनलैंड क्रिकेट क्लब की तरफ से प्रधान इंद्रजीत गुप्ता की अध्यक्षता में करवाए जा रहे 38वें ओपन पंजाब टवंटी टवंटी क्रिसमस क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन मुख्यातिथि के रूप में संजीव गुुप्ता और विश्वकर्मा सभा के प्रधान पहुंचे। इन्होंने साबी इलेवन होशियारपुर और बनीखेत हिमाचल इलेवन के बीच मैच शुरू करवाया। टॉस बनीखेत हिमाचल इलेवन ने जीतते हुए पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बनीखेत की टीम 15 ओवरों में ही ऑल आऊट हो गई और मात्र साठ रन ही बना पाई। इसके जवाब में उतरी साबी इलेवन होशियारपुर ने मात्र दस ओवरों में ही 4 विकट खोकर 61 रन बना लिये और 6 विकेट से मैच जीत लिया।