इंडिया न्यूज सेंटर, अमेठी: जिले के पीपरपुर थाना क्षेत्र में खेत से पानी लगाकर लौट रही युवती के साथ गांव के ही तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद जब लडक़ी की हालत बिगड़ गई तो आरोपियों ने उसे जहर पिला दिया। किसी तरह घर पहुंची युवती को सीएचसी, फिर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां रविवार सुबह उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि घटना के बाद पीडि़ता की ताई थाने में सूचना देने गई लेकिन पुलिस ने उसे डांटकर भगा दिया था। पुलिस ने एक नामजद समेत दो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। नायब तहसीलदार ने युवती का बयान दर्ज किया है।