` साल 2021-22 के दौरान लोगों को ‘घर -घर हरियाली’ स्कीम के अंतर्गत 15 लाख पौधे मुफ्त बांटेंगे - साधु सिंह धर्मसोत

साल 2021-22 के दौरान लोगों को ‘घर -घर हरियाली’ स्कीम के अंतर्गत 15 लाख पौधे मुफ्त बांटेंगे - साधु सिंह धर्मसोत

15 lakh saplings to be distributed free of cost under 'Ghar-Ghar Haryali' scheme during 2021-22: Dharmsot share via Whatsapp

15 lakh saplings to be distributed free of cost under 'Ghar-Ghar Haryali' scheme during 2021-22: Dharmsot


इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़ः
वातावरण की शुद्धता और पंजाब में हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से साल 2021-22 के दौरान राज्य के लोगों को ‘घर-घर हरियाली’ स्कीम के अंतर्गत 15 लाख पौधे मुफ्त बाँटे जाएंगे।

पंजाब के वन मंत्री स. साधु सिंह धर्मसोत ने यह प्रगटावा करते हुये कहा कि विभाग की तरफ से साल 2021-2022 के दौरान 15 लाख पौधे मुफ्त बाँटे जाने का लक्ष्य निश्चित किया गया है। उन्होंने बताया कि यह पौधे सरकारी नरसरियों में तैयार किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्धी तैयारियाँ थैलियाँ भरने और पौधे तैयार करने का काम कार्यवाही अधीन है।
 
वन मंत्री ने बताया कि पंजाब सरकार पिछले लगभग 4 सालों से राज्य में वातावरण की शुद्धता लाने और हरियाली बढ़ाने के लिए लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि पिछले 10 महीनों के दौरान कोविड के समय के दौरान आनलाइन एप ‘आई हरियाली’ के द्वारा राज्य के नागरिकों को 3.6 लाख पौधे सप्लाई किये गए थे।

वन मंत्री ने बताया कि श्री गुरु नानक देव जी के 550 साला प्रकाश पर्व के सम्बन्ध में 76.25 लाख पौधे लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से दुनिया पर श्री गुरु नानक देव जी के 550 साला प्रकाश पर्व को चिरस्थायी याद बनाने के मकसद से राज्य भर में 432 ‘नानक बगीचियां ’ भी तैयार की गई थीं जिससे गुरू साहिब के प्रकाश पर्व की खुशियां मनाते हुए गुरू साहिब की तरफ से वातावरण के प्रति दिए संदेश को भी जमीनी हकीकत में बदला जा सके।

वन मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से इस साल ‘हिंद दी चादर ’ साहिब श्री गुरु तेग बहादुर जी के प्रकाश पर्व के मौके बड़े स्तर पर मुहिम चलाई जा रही है। इस मुहिम के अंतर्गत अब तक 66 लाख पौधे राज्य के 6986 गाँवों में लगाए जा चुके हैं।

स. धर्मसोत ने बताया कि राज्य सरकार की तरफ से पिछले लगभग चार सालों के समय के दौरान 2.45 करोड़ पौधे अलग-अलग स्कीमों/मुहिमों के दौरान लगाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि सरकार केवल पौधे लगाने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि लगाए गए पौधों की देखभाल यकीनी बनाने की दिशा में भी लगातार काम कर रही है।

15 lakh saplings to be distributed free of cost under 'Ghar-Ghar Haryali' scheme during 2021-22: Dharmsot

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post