इंडिया न्यूज सेंटर, देहरादून: सिखों के पवित्र धाम श्री हेमकुंड साहिब के कपाट शनिवार को शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे। इस बाबत गोविंदघाट गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के वरिष्ठ प्रबंधक सेवा सिंह ने बताया कि कपाट बंद करने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अरदास के बाद विधि विधान के साथ डेढ़ बजे धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। श्री गुरु ग्रंथ साहिब को पंच प्यारों की अगुवाई में विराजमान किया जाएगा। इस वर्ष हेमकुंड साहिब आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है।