जितेंद्र, पठानकोट : मोहल्ला राजडिया स्थित सिद्ध पीठ रामेश्वरी पुरी मंदिर ने तुलसी विवाह का आयोजन किया। इस दौरान निकाली गई शोभा यात्रा में मुख्यातिथि के रूप में पीपीसीसी सचिव पुनीत पिंटा पहुंचे। मंदिर परिसर से शुरू हुई शोभायात्रा मिशन रोड, डाकखाना चौक, सुपर बाजार, पूर्व पार्षद अनिल शर्मा के निवास से होती हुई पुन: मंदिर में संपन्न हुई। यात्रा में उपस्थित श्रद्धालुओं ने तुलसी विवाह की बारात में ढोल-नगाड़ों के ताल पर नाचकर आनंद उठाया। इस अवसर पर पंडित नवजोत सांवल, पूर्व पार्षद अनिल शर्मा, रमेश शर्मा, कुलदीप सिंह, वरिन्द्र, सुभाष, काला, विपुल, तिलक राज, वासु, अनुपम, कैलाश, कमला, रीना, अनुराधा, प्रिया, उमा व आरती उपस्थित थे।