` सिरसा डेरे में CRPF और सेना का प्रवेश, टकराव के हालात बने, हरियाणा में 36 आश्रम सील

सिरसा डेरे में CRPF और सेना का प्रवेश, टकराव के हालात बने, हरियाणा में 36 आश्रम सील

CRPF and Army's entered in to the Sirsa Dera, The situation of conflict arised and 36 Hermitage seals in Haryana share via Whatsapp

हरियाणा के एडिशनल चीफ सेक्रेट्री (गृह) ने राज्‍य में डेरा सच्‍चा सौदा के सभी आश्रमों की तलाशी के आदेश दिए

दिल्ली में गृहमंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर उच्च स्तरीय बैठक

बैठक में गृह सचिव रामनिवास, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डोभाल, आईबी चीफ मौजूद

उत्तरप्रदेश में भी आश्रमों के खिलाफ कार्रवाई जारी


इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढः
साध्वी रेप मामले में गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद डेरा सच्चा सौदा के सिरसा मुख्यालय पर गाज गिरनी शुरू हो गई है। डेरे में सेना, सीआरपीएफ, रैपिड एक्शन फोर्स के जवान और महिला सुरक्षा बल अंदर घुस गया है। डेरे को खाली कराने की तैयारी है। मीडिया को हटा दिया गया है, वहीं लोगों को डेरा खाली करने की चेतावनी दी जा रही है।वहीं रोहतक जेल में राम रहीम को वीआईपी ट्रीटमेंट दिए जाने पर जेल डीजीपी ने ब​यान दिया। उन्होंने कहा कि राम रहीम को जेल में कोई वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं दिया जा रहा है। उन्हें कड़ी सुरक्षा में रखा गया है। दूसरी ओर, कुरुक्षेत्र में डेरा सच्चा सौदा के दो आश्रम सील कर दिए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, हरियाणा में डेरा सच्चा सौदा के 36 आश्रम सील किए गए हैं। दिल्ली में गृहमंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर उच्च स्तरीय बैठक चल रही है। इमसें गृह सचिव रामनिवास, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डोभाल, आईबी चीफ मौजूद हैं। उत्तरप्रदेश में भी आश्रमों के खिलाफ कार्रवाई जारी। हरियाणा के एडिशनल चीफ सेक्रेट्री (गृह) ने राज्‍य में डेरा सच्‍चा सौदा के सभी आश्रमों की तलाशी के आदेश दिए हैं। हरियाणा के करनाल में 15 डेरा समर्थक गिरफ्तार किए गए। सिरसा में सेना, सीआरपीएफ, रैपिड एक्शन फोर्स के जवान और महिला सुरक्षा बल घुस फ्लैग मार्च कर रहा है। दूसरी ओर, आईजी अमिताभ ढिल्लो ने सिरसा डेरे पर कार्रवाई की बात का खंडन किया है। आईजी ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है, न ही हमारी ऐसी कोई योजना है।

CRPF and Army's entered in to the Sirsa Dera, The situation of conflict arised and 36 Hermitage seals in Haryana

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post