` सिविल अस्पताल में बैड की कमी के चलते मरीज परेशान
Latest News


सिविल अस्पताल में बैड की कमी के चलते मरीज परेशान

Sadly patient gets sick due to lack of beds in civil hospital share via Whatsapp

मरीज खुद कर रहे बंदोबस्त, तीमारदार सीढिय़ों में सोने को मजबूर

पठानकोट, (जितेंद्र शर्मा): सिविल अस्पताल में बैड की कमी होने के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालात इतने बदतर हैं कि कई मरीजों के तीमारदारों को जमीन पर समय गुजारना पड़ रहा है या तो सीढिय़ों पर सो कर रात गुजारी पड़ रही है। कई मरीजों को ही बेड नहीं मिल पा रहे हैं।  कई मरीजों को खुद के लिए बेड घर से लेकर आने पड़ रहे हैं। दरअसल सिविल अस्पताल में सिर्फ 210 बैड ही है। बैड की कमी की समस्या यहां नई नहीं है। समस्या के हल के लिए अस्पताल प्रबंधन ने 20 से 25 फोल्डिंग बैड भी रखे हुए हैं, लेकिन इन दिनों अस्पताल में दाखिल मरीजों की संख्या कई गुणा बढ़ गई है जिस कारण बैड की कमी फोल्डिंग बैड लगाकर भी पूरी नहीं हो रही है। ऐसे में मरीजों के कई तीमारदार अस्पताल में जमीन पर बैठे या फिर सीढिय़ों में सोते हुए आम देखे जा सकते हैं। स्टाफ का कहना है कि उन्होंने अधिकारियों को बैड की कमी बारे अवगत करवा दिया है। सेहत विशेषज्ञों के अनुसार गर्मी के इस मौसम में सेहत खराब होना आम बात है। उसी के चलते अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ जाती है। वहीं मरीजों और उनके तीमारदारों का कहना है कि लोगों को आधुनिक सुविधांए देने के वायदे करने वाली सरकार को चाहिए कि वह सिविल अस्पताल में बैड जैसी मूलभूत सुविधा तो मुहैया करवाए। उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रबंधन इस मौसम में मरीजों की संख्या बढऩे की बात से भली-भांति वाकिफ है लेकिन फिर भी पहले से इंतजाम नहीं किये जाते। 

Sadly patient gets sick due to lack of beds in civil hospital

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी