` सिविल अस्पताल में मनाया गया धीआ दी लोहडी पर्व

सिविल अस्पताल में मनाया गया धीआ दी लोहडी पर्व

The festival Lohri Dhia di civil hospital was celebrate share via Whatsapp

जितेन्द्र शर्मा, पठानकोटः सिविल अस्पताल पठानकेाट में सिविल सर्जन डा नरेश कांसरा की अध्यक्षता में धीआं दी लोहडी मनाई गई। इस अवसर पर डा कांसरा ने कहा कि हमें लडकी व लडके में कोई भेद नहीं समझना चाहिए। लडकियेां को लडकों के बराबर सम्मान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले के मुकाबले लिंग अनुपात में काफी सुधार हुआ है लेकिन अभी भी इसके प्रति प्रयास करने की जरूरत है। लोहडी पर्व पर डा कांसरा ने नव जन्मी बच्चियों को तोहफे देकर सम्मानित किया। इस दौरान जय मां दुर्गा क्लब द्वारा अस्पताल के मरीजों को कंबल भी दिये गए। इस अवसर पर सहायक सिविल सर्जन डा नैना सलाथिया, डीएचओ डा तरसेम, डा सुशील डोगरा, डा रविन्द्र ठाकुर, डा सुनीता, एसएमओ डा भूपिन्द्र सिंह, डा डॉली, डा एमएल अत्री, डा राकेश सरपाल, डा सोनिया मिश्रा, अमरदीप सिंह, गुरिन्द्र कौर आदि भी उपस्थित थे।

The festival Lohri Dhia di civil hospital was celebrate

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post