` सिविल अस्पताल के रूट पर एंबुलेंस की बाधा बने अाॅटो

सिविल अस्पताल के रूट पर एंबुलेंस की बाधा बने अाॅटो

Auto Made barrier of ambulances at the root of the Civil Hospital share via Whatsapp

Auto Made barrier of ambulances at the root of the Civil Hospital 

इंडिया न्यूज सेंटर जालधंरः  पुलिस प्रशासन के दावे के विपरीत सिविल अस्पताल रूट पर बिना परमिट वाले ऑटो बेरोक चल रहे हैं। ये ऑटो मरीज ले जा रही,। ये ऑटो मरीज ले जा रही एंबुलेंस के लिए परेशानी खड़ी कर रही हैं। ज्योति चौक की एंट्री  पर देखे तो हर समय 10 से अधिक ऑटो लाइन बनाकर खड़े रहते हैं। चाहे ड्राइवर कितना भी हॉर्न बजाते रहे, लेकिन ऑटो वालों पर कोई असर नहीं दिखाइ देता । हैरानी वाली बात ये है कि ड्यूटी पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस मुलाजिम भी इनको रोक नहीं पा रहे है,कुछ महीने पहले इस रूट के सभी एंट्री पाइंटों पर ट्रैफिक पुलिस ने बैरिकेट लगाकर ऑटो की एंट्री रोक दी थी। मगर सख्ती दो दिन भी दिखाई नहीं दी। उसके बाद न बैरिकेट नजर आए न ही पुलिस की सख्ती। एसीपी ट्रैफिक हरविंदर सिंह ने कहा कि सिविल अस्पताल रूट को नो व्हीकलर रोड बनाने के लिए लगातार प्लानिंग चल रही है। । प्लानिंग के तहत सारे काम किए जाएंगे और गाड़ियों की एंट्री बिल्कुल बंद कर दी जाएगी। 

 

 

 

Auto Made barrier of ambulances at the root of the Civil Hospital

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post