` सीआईसी ने सीबीएसई को दिए निर्देश, स्मृति ईरानी का स्कूली रिकॉर्ड जांचने को दें मंजूरी

सीआईसी ने सीबीएसई को दिए निर्देश, स्मृति ईरानी का स्कूली रिकॉर्ड जांचने को दें मंजूरी

CIC given to CBSE guidelines, Smriti Irani let school record check clearance share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) को केंद्रीय कपडा मंत्री स्मृति ईरानी की 10वीं और 12वीं कक्षा के स्कूल रिकॉर्ड का निरीक्षण करने की इजाजत देने का निर्देश जारी किया है। सूचना आयोग ने स्कूल रिकॉर्ड को निजी सूचना मानने से इंकार करते हुए सीबीएसई को निर्देश दिया है कि वह उन संबद्ध रिकार्डों के निरीक्षण में मदद करें और अर्जीकर्ता ने जिन दस्तावेजों का चयन किया है उनकी प्रतियां इस आदेश के प्राप्त होने के 60 दिनों के अंदर मुफ्त में मुहैया कराएं। आपको बता दें कि सीबीएसई ने यह दलील दी थी कि केंद्रीय मंत्री के स्कूल रिकॉर्ड उनकी निजी सूचना है इसलिए इसका खुलासा नहीं किया जा सकता। आयोग ने केंद्रीय वस्त्र मंत्री के कार्यालय और दिल्ली के होली चाइल्ड ऑक्जिलियम स्कूल को भी निर्देश दिया है कि वह स्मृति जुबिन ईरानी का रोल नंबर या रिफ्रेंस नंबर सीबीएसई, अजमेर को मुहैया कराए ताकि रिकॉर्ड निकालने में आसानी हो सके। गौरतलब है कि 1991 से 1993 के सारे रिकॉर्ड सीबीएसई, अजमेर के पास सुरक्षित हैं। इन रिकॉर्डों को अभी डिजीटाइज किया जाना बाकी है। वहीँ स्मृति ईरानी का दावा है कि उन्होंने दिल्ली के इसी स्कूल से परीक्षा पास की थी। बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय के वर्ष 1978 से जुड़े बीए रिकॉर्ड का निरीक्षण का आदेश देने के कुछ दिनों बाद हाल ही में मानव संसाधन विकास मंत्रालय का उनका प्रभार उनसे वापस ले लिया गया था।

CIC given to CBSE guidelines, Smriti Irani let school record check clearance

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post