इंडिया न्यूज सेंटर, हल्द्वानी: यहां एफटीआई ग्राउंड में क्विज प्रतियोगिता देखने आए मुख्यमंत्री हरीश रावत के पैरों में एक महिला गिर गई। बिंदुखत्ता निवासी उमा पांडे सीएम के पैरों पर सिर रखकर रोने लगी और कहने लगी कि आदर्श इंटर कॉलेज, जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, हाट कालिका इंटर कालेज, चित्रकूट उच्चतर माध्यमिक स्कूल, दानू मांटेसरी स्कूल, मानवता उच्चतर माध्यमिक स्कूल को अनुदान नहीं मिल रहा है। 13 साल से पांच हजार रुपए के मानदेय पर वे हाट कालिका इंटर कॉलेज में काम कर रही हैं। महिला ने स्थानीय विधायक एवं श्रम मंत्री को भी आड़े हाथों लिया। उसने कहा कि स्थानीय विधायक एवं श्रम मंत्री हरीश दुर्गापाल तो वोट मांगने के समय हाथ जोड़ते दिखते हैं लेकिन जब उसने कई बार इनसे अपनी समस्या के बारे में बात की, तो किसी ने भी उनकी नहीं सुनी। उसने कहा कि वन विभाग के पेच के कारण सरकारी ग्रांट नहीं मिल पा रही है। उमा काफी देर तक सीएम रावत के पांव पकड़े रहीं। उसे हटाने की महिला पुलिस कर्मियों की कोशिश असफल रहीं, तो सीएम के आश्वासन के बाद उमा पांव छोडऩे को राजी हुई।