`
सीपी व और एडीसीपी ने श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर नगर कीर्तन में हुए समलित लोगों को श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी द्वारा दर्शाये गये पथ पर चलने का किया आह्वाहन

सीपी व और एडीसीपी ने श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर नगर कीर्तन में हुए समलित लोगों को श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी द्वारा दर्शाये गये पथ पर चलने का किया आह्वाहन

CP AND ADC PARTICIPATE IN NAGAR KIRTAN TO MARK PARKASH UTSAV OF SRI GURU GOBIND SINGH JI share via Whatsapp

CP AND ADC PARTICIPATE IN NAGAR KIRTAN TO MARK PARKASH UTSAV OF SRI GURU GOBIND SINGH JI

·        EXHORTS PEOPLE TO FOLLOW THE PATH SHOWN BY SRI GURU GOBIND SINGH JI


इंडिया न्यूज सेंटर,जालन्धरः
पुलिस कमिशनर जालंधर गुरप्रीत सिंह भुल्लर और अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर जतिन्दर जोरवाल ने श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर आयोजित किये गये नगर कीर्तनमें शामिल हुए। पुलिस कमिशनर और अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर ने लोगों को श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी के प्रकाश उत्सव की शुभकामनाएं देते हुए लोगों को श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी की शिक्षाओं पर चलने का आमंत्रण दिया। उन्होने कहा कि वह महान संत सिपाही श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी के प्रकाश उत्सव से संबन्धित निकाले जा रहे नगर कीर्तन में शामिल होकर अपने आप को बहुत किस्मत वाला महसूस कर रहे हैं। दोनों आधिकारियों ने कहा कि गुरू जी द्वारा अपना पूरा जीवन लोगों को प्यार, एक परमात्मा और भ्रातृ भाव प्यार का संदेश दिया है। पुलिस कमिशनर और अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर ने कहा कि गुरू गोबिन्द सिंह जी द्वारा 1699 में न्याय की प्राप्ति, बराबरता और मानवता के मूलभूत अधिकारों की प्राप्ति के लिए हर समय किसी भी तरह की बलिदान देने के लिए खालसा पंथ की सृजन की गई थी। दोनों आधिकारियों की तरफ से लोगों से अपील की गई कि श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी के आ रहे प्रकाश उत्सव को पूरे धार्मिक रीति रिवाजों के अनुसार मनाया जाये जिससे गुरू जी की शिक्षाओं के अनुसार एक आदर्श समाज की स्थापना की जा सके। उन्होने लोगों को न्योता दिया कि इस पवित्र त्योहार को जात-पात, रंग-नस्ल और धार्मिक भेद-भाव से पर उठ कर मनाया जाये। इस अवसर पर दोनों आधिकारियों को प्रबंधकों द्वारा सिरपाओं देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अन्यों के अतिरिक्त अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर पुलिस श्री पी.एस.भंडाल, सहायक कमिशनर पुलिस एन.एस.माहल और एच.एस.भल्ला और अन्य भी उपस्थित थे।

CP AND ADC PARTICIPATE IN NAGAR KIRTAN TO MARK PARKASH UTSAV OF SRI GURU GOBIND SINGH JI

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post