इंडिया न्यूज सेंटर, चंडीगढ़: हरियाणा की भाजपा सरकार ने आखिरकार लंबे मंथन के बाद नेशनल हेराल्ड से जुड़ी कंपनी एजेएल को पंचकूला में बेशकीमती प्लॉट आवंटन का मामला सीबीआई को सौंप दिया है। स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने प्लाट के रि-अलाटमेंट में अनियमितताएं उजागर करते हुए हुड्डा समेत कई अफसरों पर एफआइआर दर्ज की थी तथा सरकार से पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने की सिफारिश की थी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एजेएल को प्लाट के रि-अलाटमेंट में अनियमितताओं की जांच सीबीआई को सुपुर्द करने की पुष्टि की है। गौरतलब है कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर मुख्यमंत्री रहते हुए नेशनल हेराल्ड की प्रकाशक कंपनी एसोसिएट जनरल लिमिटेड (एजेएल) को पंचकूला में जमीन मुहैया करवाने का आरोप हैजिस समय ये प्लाट आवंटित हुआ उस हुड्डा हरियाणा के मुख्यमंत्री के साथ-साथ हरियाणा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भी थे। उस समय सरकार की ओर से एजीएल को पंचकुला में कुछ ऐसी शर्तों पर जमीन आवंटित की गई जिसे लेकर विवाद है।