` सीमावर्ती क्षेत्र के लिए अध्यापकों का अलग काडर बनेगा-अरुणा चौधरी
Latest News


सीमावर्ती क्षेत्र के लिए अध्यापकों का अलग काडर बनेगा-अरुणा चौधरी

SEPARATE CADRE OF TEACHERS TO BE PUT IN PLACE FOR BORDER AREAS: ARUNA CHAUDHARY share via Whatsapp

विधानसभा के प्रश्न काल में पूछे गये सवाल पर शिक्षा मंत्री ने दिया जवाब

इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढः
सीमावर्ती क्षेत्र के स्कूलों में अध्यापकों की संख्या बढ़ाने के लिए अध्यापकों का अलग सीमावर्ती क्षेत्र काडर बनेगा। इस काडर के अध्यापकों की नियुक्ति, बदली और तरक्की उपरांत तैनाती सीमावर्ती क्षेत्र के स्कूलों में ही होगी। यह खुलासा शिक्षा मंत्री श्रीमती अरुणा चौधरी ने आज पंजाब विधानसभा सैशन के प्रश्न काल के दौरान एक सवाल के जवाब में कही। तरनतारन से विधायक डा. धर्मबीर अग्निहोत्री द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र के निवासियों के बच्चों के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए अलग शिक्षा नीति बनाने के पूछे सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री श्रीमती चौधरी ने कहा कि राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र के निवासियों के बच्चों के पिछड़ेपन के मद्देनजऱ शिक्षा विभाग द्वारा अध्यापकों का अलग सीमावर्ती क्षेत्र काडर का प्रस्ताव बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती जि़लोंं अमृतसर, तरनतारन, गुरदासपुर, पठानकोट, फिऱोज़पुर और फाजिल्का के लिए अध्यापकों का अलग काडर बनाने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।ै जिसके अंतर्गत इस काडर के अध्यापकों की नियुक्ति, बदली और तरक्की उपरांत तैनाती सीमावर्ती क्षेत्र के स्कूलों अंदर ही होगी जिसके साथ स्कूलों में अध्यापकों की कमी की समस्या दूर होगी।
--------

SEPARATE CADRE OF TEACHERS TO BE PUT IN PLACE FOR BORDER AREAS: ARUNA CHAUDHARY

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी