बेरूत: सीरिया में तुर्की की सीमा से लगे विद्रोहियों के कब्जे वाले एजाज शहर में हुए कार बम धमाके में कम से कम 19 लोगों के मारे जाने की खबर है। हादसे में कई लोग घायल हो गए। सीरियन ऑबजरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि इस हमले में कम से कम 19 लोग मारे गए जिनमें अधिकतर स्थानीय नागरिक हैं। यह हमला सीरिया के उत्तरी शहर एजाज में एक अदालत के बाहर हुआ।