` सीरिया में सघंर्ष विराम पर पुतिन और विद्रोहियों के बीच हस्ताक्षर
Latest News


सीरिया में सघंर्ष विराम पर पुतिन और विद्रोहियों के बीच हस्ताक्षर

On-fire signed between Putin and rebels in Syria share via Whatsapp

मॉस्को: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सीरियाई शासन और विद्रोहियों के बीच संघर्ष विराम पर हस्ताक्षर होने और उनके शांति वार्ता के लिए रजामंद हो जाने की गुरूवार को घोषणा की। इस बीच, सीरिया की सेना ने कहा है कि रूस और तुर्की की मध्यस्थता वाले एक समझौते के तहत यह आधी रात से सारी सैन्य कार्रवाई रोकेगा। विपक्षी नेशनल कोलेशन ने समझौते का समर्थन करने की घोषणा की है। पुतिन ने टीवी पर की गई टिप्पणी में कहा कि दमिश्क और काफी संख्या में सशस्त्र विपक्ष ने सीरिया में संघर्ष विराम पर एक दस्तावेज पर हस्ताक्षर किया है और शांति वार्ता के प्रति उनकी तत्परता की भी घोषणा की है। पुतिन ने अपने रक्षा और विदेश मंत्रियों के साथ एक बैठक में कहा, तीन दस्तावेजों पर हस्ताक्षर हुए हैं। पहला, सीरिया में संघर्ष विराम के लिए सीरिया सरकार और सशस्त्र विरोधियों के बीच है। दूसरे दस्तावेज में संघर्ष विराम को सत्यापित करने के उपायों की सूची है। तीसरे दस्तावेज में शांति वार्ता शुरू करने की उनकी तत्परता की घोषणा है।’ रूस के रक्षा मंत्री सेर्गेई शोइगु ने कहा कि शांति समझौता आधी रात से प्रभावी होगा। सीरियाई सेना ने घोषणा की है कि वह सभी हमलों को रोकने की तैयारी कर रही है। शोइगु ने कहा कि जिन विद्रोही संगठनों ने संघर्ष विराम पर हस्ताक्षर किया है उनमें करीब 62,000 लड़ाके हैं। सीरिया की विपक्षी ‘नेशनल कोलेशन’ ने घोषणा की है कि इसने तुर्की और रूस द्वारा मध्यस्थता वाले राष्ट्रव्यापी संघर्ष विराम का समर्थन किया है जो आधी रात से प्रभावी होगा। संघर्ष विराम समझौता के परिणामस्वरूप, पुतिन ने कहा है कि रूस सीरिया में अपने सैनिकों की संख्या में कटौती करेगा। वहीं, मॉस्को सीरियाई सरकार को समर्थन जारी रखेगा।

On-fire signed between Putin and rebels in Syria

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी