` सुखजिन्दर सिंह रंधावा द्वारा कृषि विकास बैंक की मोबायल एप लांच
Latest News


सुखजिन्दर सिंह रंधावा द्वारा कृषि विकास बैंक की मोबायल एप लांच

SUKHJINDER SINGH RANDHAWA LAUNCHES ‘PSCADB’ MOBILE APP share via Whatsapp

SUKHJINDER SINGH RANDHAWA LAUNCHES ‘PSCADB’ MOBILE APP

PEOPLE FRIENDLY NOVEL INITIATIVE TO BENEFIT COMMON PEOPLE IN GENERAL & FARMERS IN PARTICULAR

जनहित पहलकदमी से आम लोगों और विशेषतः किसानों को होगा लाभ

इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़ः
आम लोगों और विशेषतः किसानों को लाभ पहुँचाने के लिए सहकारी क्षेत्र के सबसे महत्वपूर्ण अदारों में से एक पंजाब राज सहकारी कृषि विकास बैंक  (पी.एस.सी.ए.डी.बी.) ने आज यहाँ ’पी.ऐस.सी.ए.डी.बी.’ मोबाइल एप लांच करके डिजिटल क्षेत्र में एक बड़ी कदम उठाया है।

सहकारिता मंत्री स. सुखजिन्दर सिंह रंधावा की तरफ से पंजाब राज सहकारी कृषि विकास बैंक लिमटिड,  चण्डीगढ़ की पी.एस.सी.ए.डी.बी. मोबाइल एप लांच की गई। इस एप का ऐंडरायड और आई.ओ.एस. वर्जन एन.आई.सी, नयी दिल्ली द्वारा डिजाइन और तैयार किया गया है जो गुग्गल प्ले स्टोर और ओपन वैब पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।

सहकारिता मंत्री ने बताया कि आम लोग और खास कर किसान बैंक की लोन स्कीमों, कर्जों/एफ.डीज की ब्याज दरों और किस्तों के हिसाब संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह एप गाँवों के पास के क्षेत्रों में पी.ए.डी.बीज़ का पता लगाने में भी सहायता प्रदान करेगी। उन्होंने आगे कहा कि इस एप पर कर्ज लेने वाले रजिस्टर्ड मैंबर अपने कर्ज खातों के लेन-देन/स्टेटमैंटस सम्बन्धी जानकारी देख सकते हैं। और ज्यादा जानकारी के लिए प्राइमरी बैंक के सम्बन्धित ब्रांच मैनेजर के साथ संपर्क किया जा सकता है। इस मौके पर अन्यों के अलावा वित्त कमिशनर सहकारिता के. सिवा प्रसाद, रजिस्ट्रार सहकारी सभाएं विकास गर्ग, एम.डी. पी.ए.डी.बी. चरनदेव सिंह मान और पी.ए.डी.बी. के चेयरमैन कमलदीप सिंह मौजूद थे।

SUKHJINDER SINGH RANDHAWA LAUNCHES ‘PSCADB’ MOBILE APP

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी