इंडिया न्यूज सेंटर, चंडीगढ़: पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने गुरुवार को अमरेन्द्र-अरविंद को पंजाबी नवयुवकों को बिना तथ्यों के नशेड़ी कहने के लिए बिना शर्त और ईमानदारी के साथ माफी मांगने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि इन दोनो शैतान व्यक्तियों ने गुरूओं की धरती के नवयुवकों को नशेड़ी कहकर उनकी छवि को खराब किया है। उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं व उनकी पार्टियों द्वारा किए गए इस ना माफी योग्य भीषण गुनाह के लिए भारी कीमत चुकानी पड़ेगी क्योंकि ऐसा जुर्म अपने भाइयों व बहनों के साथ कोई कर ही नहीं सकता। उन्होंने कहा कि दरअसल अमरेन्द्र व अरविंद अपनी सर्कस के बैंड मास्टर राहुल गांधी समेत पंजाब के सबसे बड़े दुश्मन हैं तथा यह भी सबको पता है कि इनका साथ ही ऐसे व्यक्तियों के साथ है जो पंजाब विरोधी हैं और यह दोनों बारी-बारी जानबूझ कर पंजाबी-पंजाबियों को बदनाम करके मानहानि करते रहते हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वास्तव में सच्चाई यह है कि पंजाब नशों के खिलाफ देशव्यापी जंग लड़ रहा है और अंतर्राष्ट्रीय सीमा से नशों की तस्करी की रोकथाम में अग्रणीय भूमिका अदा कर रहा है। पंजाब पुलिस की भर्ती के दौरान ड्रग टेस्ट संबंधी बोलते उन्होंने कहा कि यह कदम तो उठाया गया था ताकि देश के सामने नशों संबंधी वास्तविक तथ्य लाए जा सकें। उन्होंने कहा कि हमारे विरूद्ध चलाई जा रही मानहानि मुहिम उस समय झूठी साबित हुई जब भर्ती दौरान 3.75 लाख नवयुवकों का ड्रग टैस्ट किया गया और केवल 1.27 फीसदी नवयुवक ड्रग टैस्ट में फेल हुए। उन्होंने कहा कि ड्रग टैस्ट में फेल हुए नवयुवकों में भी जिन्होंने नशीली दवाइयों का इस्तेमाल किया हुआ था वह दर राष्ट्र दर के मुकाबले बहुत कम है।