इंंडिया न्यूज सेंटर, मानसा: पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने कहा है कि 2०17 के पंजाब विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को करारी हार का मुंह देखना पड़ेगा और इस पार्टी का सियासी अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी पंजाब की उन्नति के लिए कुछ नहीं किया और कांग्रेस की सत्ता के दौरान राज्य के दौरान कोई भी ऐसा प्रोजेक्ट नहीं लाया गया जिसको याद किया जा सकता हो। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों से पंजाब के लोग कैप्टन अमरिंदर सिंह को मुंह नहीं लगाएंगे। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी की कड़ी निंदा करते हुये उन्होंने कहा कि आप नेता जानबूझकर पंजाब और पंजाबियों की छवि धूमिल कर रहे हैं व लोगों को इस पार्टी के कुप्रचार का मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। मालवा क्षेत्र के लिए 225.29 करोड़ रुपये के सिंचाई के दो महत्वपूर्ण प्रोजेक्टों का नींव पत्थर रखने के बाद सार्वजनिक रैलियों को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अकाली-भाजपा गठबंधन सरकार में पंजाब को विकासोन्मुखी राह पर डाला है।