इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: बॉलीवुड के ही मैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र की तबीयत खराब होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, धर्मेंद्र को पेट में दर्द और बेचैनी की शिकायत लंबे समय से है। पेट में तेज दर्द होने के बाद उन्हें पूरा परिवार नानावती हॉस्पिटल लेकर पहुंचा। धर्मेंद्र सोमवार सुबह ही मुंबई पहुंचे थे। ज्यादा तकलीफ के होने के चलते उन्हें सीधा हॉस्पिटल लेकर जाना पड़ा। धर्मेन्द्र का इलाज करने वाले डॉक्टर विशेष अग्रवाल के मुताबिक, उन्हें पेट दर्द और बेचैनी की शिकायत के बाद हॉस्पिटल लाया गया था। हम उनकी गैस्ट्रिक अपसेटनेस का इलाज कर रहे हैं। डॉक्टर्स का कहना है कि कुछ ही दिनों में उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। चिंता करने जैसी कोई बात नहीं है।