` सुप्रीमकोर्ट के सीनियर जजों की प्रैस वार्ता-कहा-सबकुछ सही नहीं चल रहा
Latest News


सुप्रीमकोर्ट के सीनियर जजों की प्रैस वार्ता-कहा-सबकुछ सही नहीं चल रहा

Press conference of senior judges of Supreme Court- everything is not going well share via Whatsapp

Press conference of senior judges of Supreme Court- everything is not going well


इंडिया न्यूज सेंटर,नई दिल्लीः
भारतीय न्यायपालिका के इतिहास पहली बार सर्वोच्य न्यायालय के  चार वरिष्ठ जजों ने प्रेस वार्ता करके अपनी बात रखी है । प्रेस वार्ता के दौरान जजों ने पिछले दो महीने के बिगड़े हालातों के चलते अपनी बात रखने के लिए प्रेस का सहारा लिया है। जजों ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की व्यवस्था ठीक नहीं चल रही है। सीजेआई के बाद ये चार सीनियर जजों का पद आता है और उनकी ओर से प्रेस वार्ता पर खलबली मच गई है। प्रेसवार्ता जस्टिस रंजन गोगई जस्टिस कुरियन जोसेफ, जस्टिस चेलमेश्वरऔर जस्टिस मदन भीमराव ने की। जजों ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए बोला कि न्यायपालिका में कुछ ठीक नहीं है और अगर ऐसा ही रहा तो लोकतंत्र नहीं चल सकता। जजों ने कहा कि कल को कोई ऐसा न कह दे की हमने अपनी आत्मा बेच दी है।जस्टिस चेलमेश्वर ने कहा कि हम नहीं चाहते कि हम पर कोई सवाल उठे और न्यायपालिका की निष्ठा पर सवाल उठे। उन्होंने कहा कि हमने कई बार गड़बड़ियों को लेकर सीजआई से शिकात की, लेकिन सब बेकार चला गया। किसी देश के लोकतंत्र के लिए जजों की स्वतंत्रता जरूरी है, ऐसे में लोकतंत्र सरवाइव नहीं कर पाएगा:

Press conference of senior judges of Supreme Court- everything is not going well

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी