इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: बिहार में गया के छात्र आदित्य सचदेवा की हत्या के आरोपी जेडीयू की निलंबित एमएलसी मनोरंजना देवी के बेटे रॉकी यादव की पटना हाईकोर्ट से मिली जमानत को खारिज कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट में बिहार सरकार ने पटना हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी थी जिसकी आज सुनवाई हुई। कोर्ट में बिहार सरकार ने रॉकी की जमानत रद्द करने की मांग की। बता दें कि पटना हाईकोर्ट ने रॉकी यादव को 19 अक्तूबर को जमानत दे दी थी। 21 अक्तूबर को रॉकी को जेल से रिहा कर दिया गया था। बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि इस केस का ट्रायल अहम दौर में है और ऐसे में हाईकोर्ट ने आरोपी को जमानत देकर गलती की है। गौरतलब है कि इस साल 7 मई को ओवरटेकिंग को लेकर हुए विवाद में 12वीं के छात्र आदित्य सचदेवा की गोली मारकर हत्या हुई थी। उस वक्त सचदेवा अपने दोस्तों के साथ स्विफ्ट कार से घर लौट रहा था। इस मामले में रॉकी के पिता बिंदी यादव और उसके बॉडीगार्ड की भी गिरफ्तारी हुई थी।