` सुप्रीम कोर्ट में केंद्र का हलफनामा- 40 हजार रोहिंग्या मुसलमानों ने की घुसपैठ, देश के लिए हैं खतरा
Latest News


सुप्रीम कोर्ट में केंद्र का हलफनामा- 40 हजार रोहिंग्या मुसलमानों ने की घुसपैठ, देश के लिए हैं खतरा

an affidavit files by center in supreme court on rohingya muslim matter share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर,नई दिल्लीः रोहिंग्या मुसलमानों पर केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामे के जरिए अपना पक्ष रखा है। केंद्र ने कहा कि करीब 40 हजार रोहिंग्याओं ने भारत में घुसपैठ की है, जिन्हें संवैधानिक दर्जा नहीं दिया जा सकता। केंद्र ने यह भी कहा कि रोहिंग्या शर्रार्थियों का भारत में रहना गैर कानूनी है। केंद्र सरकार को आंशका है कि इनमें से कुछ लोग आतंकवादी संगठनों के संपर्क में भी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्र सरकार ने सर्वोच्च अदालत में बताया कि कई रोहिंग्या मुसलमान पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी और आतंकवादियों के लिंक में हैं और ये देश के लिए एक बड़ा खतरा बन सकते हैं। केंद्र ने करीब 16 पन्नों का हलफनामा कोर्ट के सामने पेश किया है। कोर्ट ने मामले में अगली सुनवाई के लिए 3 अक्तूबर की तारीख तय की है।  वहीं केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ही निर्णय लेगा और फिलहाल कोर्ट के फैसले का इंतजार किया जाना चाहिए। केंद्र सरकार का यह बयान सुरक्षा एजेंसियों की उस चेतावनी के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत-म्यांमार बॉर्डर पर पेशेवर तस्करों की मदद से रोहिंग्या मुसलमान समुद्र के रास्ते देश में घुसपैठ कर सकते हैं।

an affidavit files by center in supreme court on rohingya muslim matter

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी