` सुरक्षा बलों एवं विदेशी यूनिवर्सिटीयों द्वारा लगाये गये स्टॉल स्पार्क मेला-5 दौरान बने आकर्षण का केन्द्र

सुरक्षा बलों एवं विदेशी यूनिवर्सिटीयों द्वारा लगाये गये स्टॉल स्पार्क मेला-5 दौरान बने आकर्षण का केन्द्र

• DAZZLING START FOR FIFTH EDITION OF SPARK CAREER GUIDANCE FEST AT JALANDHAR share via Whatsapp

•    DAZZLING START FOR FIFTH EDITION OF SPARK CAREER GUIDANCE FEST AT JALANDHAR
 
•    DC ENVISIONS FEST AS A MILESTONE FOR GIVING RIGHT DIRECTION TO THE CAREER OF THE YOUTH OF THE DISTRICT

जिलाधीश द्वारा प्रत्येक स्टॉल का दौरा

विद्यार्थियों को इस मेले का अधिक-से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया

इंडिया न्यूज सेंटर,जालन्धरः
जिला प्रशासन द्वारा गुरू गोबिंद सिंह स्टेडियय में लगाये गये पाँचवे कैरियर गाईडैंस मेले के दौरान सुरक्षा बलों एवं विदेशी यूनिवर्सिटीयों द्वारा लगाये गये स्टॉलों के प्रति विद्यार्थि द्वारा गहरी रूचि प्रकट की गई। विद्यार्थियों द्वारा सीमा सुरक्षा बल, थल सेना, वायु सेना एवं बी.एस.एफ के उच्च अधिकारियों के द्वारा इस मेले में हजारों विद्यार्थी अपने अपने क्षेत्र में आने के लिए प्रतिस्पर्धा की परीक्षाओं देने से संबंधित विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए इन क्षेत्रों में आने के लिए कहा । इस अवसर पर जिलाधीश  वरिंदर कुमार शर्मा ने इस स्पार्क मेले को सफल बनाने के लिए प्रशासनीक सिविल एवं अन्य विभागों द्वारा निभाई गई भूमिका की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को इस मेले का अधिक से अधिक लाभ लेकर अपना कैरियर बनाने के लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर जसबीर सिंह ने भी इस स्पार्क मेले में आये विद्यार्थियों एवं विभिन्न विभागों एवं प्राईवेट क्षेत्र के संस्थाओं के प्रतिनिधियों को भी संबोधन किया ।  इस पाँचवें स्पार्क मेले में 69 विभिन्न स्टॉल लगाये गये जिसमें ऑस्ट्रेलियन यूनिवर्सिटियां /संस्थाओं जिस में एशिया पैसिफिक इंटरनेशनल कालेज, ई.सी.ए. ग्रैजुएट इंस्टीट्यूट, ई.सी.ए. कालेज, विक्टोरिया यूनिवर्सिटी और मुरदक यूनिवर्सिटी, कैनेडियन यूनिवर्सिटी / संस्थाओं समेत नॉर्थ इगलैंड कालेज, कालेज आफ न्यू कैलेडोनिया, कोलबियां कालेज, विलफरिड्ड लौरियर यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी आफ मैनीटोबा, यूनिवर्सिटी आफ वाटरलो,ट्रैंट यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी आफ ल्यूच बरंचविक्क, मेमोरियल यूनिवर्सिटी आफ न्यूफाउंडलैंड, मैकईवन यूनिवर्सिटी, ससकैचवन पोलीटेकनिक, बरौक यूनिवर्सिटी और थौमसन रिवर यूनिवर्सिटी के इलावा गिसमा बिजनस स्कूल और बर्लिन स्कूल आफ बिजनस और जर्मनी से इनोवेशन स्कूल की तरफ से विद्यार्थियों को उनकी यूनिवर्सिटियों और संस्थाओं की तरफ से करवाये जाने वाले अलग-अलग र्कोसों के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विदेशों में पढ़ाई और अलग-अलग र्कोसों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी के साथ प्रोसपैक्ट भी प्राप्त किये। डिप्टी कमिशनर जालंधर वरिन्दर कुमार शर्मा के साथ अतिरि1त डिप्टी कमिशनर जसबीर सिंह, जतिन्दर जौरवल, एस.डी.एम.परमवीर सिंह की तरफ से प्रत्येक स्टाल पर जा कर विद्यार्थियों उनकी तरफ से दीं जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की और खास कर बी.एस.एफ. की तरफ से हथियारों की लगाई गई प्रदर्शनी और नौजवानों को सुरक्षा बलों में रोजग़ार प्राप्ति से संबन्धित मार्ग दर्शन करने के लिए लगाए गए स्टाल की सराहना की गई। इस अवसर पर डिप्टी कमिशनर ने विद्यार्थियों से बातचीत करते हुए उनको इस मेले का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि यह मेला लगाने का मुख्य उदेश्य सही पेशे और ऊँची शिक्षा का चयन करने में सहायता करके विद्यार्थियों के सपनों को साकार करना है। उन्होने बताया कि पाँचवें स्पार्क कॅरियर गाइडैंस मेले के
दौरान 69 स्टाल लगाये हैं।

• DAZZLING START FOR FIFTH EDITION OF SPARK CAREER GUIDANCE FEST AT JALANDHAR

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post