इंडिया न्यूज सेंटर, जालंधर: 33वां इंडियन ऑयल सर्वो सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट जालंधर के बल्टर्न पार्क स्थित ओलंपियन सुरजीत हॉकी स्टेडियम में चार नवंबर से शुरू किया जा रहा है। इस बाबत जानकारी देते हुए सुरजीत हॉकी सोसायटी के अध्यक्ष डीसी कमल किशोर यादव ने बताया कि टूर्नामेंट की विजेता टीम को साढ़े नौ लाख रुपये नकद इनाम दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त टूर्नामेंट के बेस्ट खिलाड़ी को महिंदर सिंह टुट यादगारी अवार्ड व गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा। टूर्नामेंट के प्रबंधकीय सचिव इकबाल सिंह संधू ने हर पूल की विजेता टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी। सेमीफाइनल मुकाबले दस नवंबर को व फाइनल 11 नवंबर को खेला जाएगा।