इंडिया न्यूज सेंटर, जालंधर: यहां 33वां इंडियन ऑयल सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट शुक्रवार को शुरू हो गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन केंद्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला ने किया और हाकी सोसायटी को पांच लाख रुपये भी देने की घोषणा की। पहले दिन महिलाओं के वर्ग में पंजाब इलेवन ने आरसीएफ को 6-2 से पराजित किया जबकि पुरुषों के वर्ग में नामधारी इलेवन ने आरसीएफ को 4-0 से मात दी। नामधारी इलेवन टीम के जसदीप सिंह ने 22वें मिनट में पहला गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। दूसरा गोल भगत सिंह ने 49वें मिनट में किया। अंत में टीम ने 4-0 से मैच जीत लिया।