इंडिया न्यूज सेंटर, हैदराबाद: मुंबई-हैदराबाद रूट पर हैदराबाद-मुंबई सीएसटी एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे एक यात्री को ट्रेन में खून के धब्बे वाली चादर दे दी गई। यात्री महेंद्रू कादरी ने चादर की फोटो खींचकर ट्विटर पर डाल दी और रेलमंत्री सुरेश प्रभु को टैग भी कर दी। इसके बाद डीआरएम ऑफिस के पास समस्या को तुरंत सुलझाने के निर्देश पहुंच गए। डीआरएम ने तत्काल ट्वीट पर ही कादरी से उनका सीट व कोच नंबर पूछा, ताकि उनकी सीट का पता लगाया जा सके। इसके बाद कादरी की चादर बदल दी गई। हालांकि, इसके बाद भी समस्या पूरी तरह नहीं सुलझी। कादरी ने बदली गई बेडशीट की फोटो भी इस शिकायत के साथ ट्वीट की कि उस पर धूल जमा हुई थी। हैदराबाद पहुंचने पर कादरी ने रेलवे प्रशासन को धन्यवाद दिया।