इंडिया न्यूज सेंटर, कानपुर: पटना-इंदौर एक्सप्रेस हादसे में 142 यात्रियों की मौत हो गई। सोमवार को संसद के दोनों सदनों की शुरुआत हंगामे से हुई। लोकसभा में सोमवार को हंगामे के बीच रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बयान दिया। उन्होंने रेल दुर्घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि हादसे की फॉरेंसिक जांच होगी। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी। विपक्ष ने दोनों सदनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी को लेकर खूब हंगामा किया। विपक्ष के सांसदों ने एक सुर में ये मांग रखी के रेल हादसे पर चर्चा तब होगी जब पीएम मोदी सदन में उपस्थित हों। हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।