` सुषमा स्वराज ने यूएई में हुई 3 भारतीयों की मौत पर मांगी रिपोर्ट

सुषमा स्वराज ने यूएई में हुई 3 भारतीयों की मौत पर मांगी रिपोर्ट

Sushma Swaraj demand report on 3 Indians in UAE killing share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने यूएई में भारतीय दूतावास से डीजल टैंक में आग लगने से तीन भारतीयों की हुई मौत पर रिपोर्ट मांगी है और अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह स्थानीय पुलिस की तरफ से की जा रही जांच पर नजर रखें। संयुक्तअरब अमीरात (यूएई) में तीन भारतीय नागरिकों किशन सिंह, मोहन सिंह और उजेंद्र सिंह की डीजल टैंक में दम घुटने से मौत हो गई है। ये अल-आमीर यूज्ड ऑयल ट्रेडिंग के लिए काम कर रहे थे। सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा है, दुबई में महावाणिज्य दूतावास ने मुझे तीन भारतीय नागरिकों किशन सिंह, मोहन सिंह और उजेंद्र सिंह की दुखद मौत के बारे में जानकारी दी। ये सभी शारजाह में डीजल टैंक का कारोबार करने वाली अल-अमीर कंपनी के कर्मचारी थे। ऐसा लगता है कि दम घुटने से उनकी मौत हुई है। उन्होंने कहा, पीडि़त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संदेवना है। हमारा दूतावास सभी मदद और सहायता देगा।  सुषमा ने ट्वीट कर कहा, मैंने वहां अपने मिशन से पुलिस की जांच पर नजर रखने को कहा है। खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, शारजाह पुलिस ने इन मौतों के पीछे किसी आपराधिक कृत्य को खारिज करने के लिए जांच शुरू की है। ये घटना अल शजा इलाके की है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Sushma Swaraj demand report on 3 Indians in UAE killing

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post