` सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, पंजाब मार्कफैड्ड ने मनाई ‘बेटियों की लोहड़ी’ नाटक ‘गुलबानो’ की पेशकारी रही आकर्षण का केंद्र

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, पंजाब मार्कफैड्ड ने मनाई ‘बेटियों की लोहड़ी’ नाटक ‘गुलबानो’ की पेशकारी रही आकर्षण का केंद्र

Markfed observes ‘DHIYAN DI LOHRI’ share via Whatsapp

Markfed observes ‘DHIYAN DI LOHRI’

A positive & progressive initiative: Amarjit Singh Samra

·       Markfed employees honoured who had daughters born to them in past 1 year

·       Play ‘Gulbano’ depicting plight of women holds audience spell bound 
इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़:
मार्कफैड्ड मुख्यालय में ‘बेटियों की लोहड़ी’ को समर्पित मार्कफैड्ड मुख्यालय स्टाफ के द्वारा शानदार समागम करवाया गया, जिसकी अध्यक्षयता मार्कफैड्ड के चेयरमैन अमरजीत सिंह सम्रा ने की। लोहड़ी को अग्नि देते हुए प्रबंध निदेशक, मार्कफैड्ड वरुण रूजम ने नवजात बच्चियों को विशेष तौर पर सम्मानित किया। इस अवसर पर रूपक कला मंच की अदाकारा संगीता गुप्ता ने एक सामाजिक नाटक ‘गुलबानो’ पेश किया, जिसको दर्शकों द्वारा बहुत सराहा गया। मार्कफैड्ड के कर्मचारी रजिन्दर गोरीआ और अमर सिंह द्वारा इस मौके पर पेश किये गए उचित गीत और ढोला भी खूब रहे। इस अवसर पर मार्कफैड्ड के अतिरिक्त प्रबंध निदेशक (डी.), बाल मुकन्द शर्मा ने मुख्य मेहमान का स्वागत किया। सुरेश गर्ग, सचिव मार्कफैड्ड ऐजुकेशनल और वैलफेयर सोसाईटी और सुभाष भास्कर ने प्रोग्राम का संचालन किया। विशेष मेहमान रजिस्ट्रार सहकारी सभाएंं, पंजाब विकास गर्ग ने मार्कफैड्ड के अधिकारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि अच्छा लगता है जब पंजाब सरकार के विभाग अपनी व्यापारिक और प्रशासनिक जिम्मदारियों के साथ-साथ सामाजिक जिम्मदारियां भी ज़ोर -शोर से निभाते हैं। स. सम्रा ने अपने अध्यक्षीय भाषण में लोहड़ी के अवसर पर मार्कफैड्ड के इस उद्यम की प्रशंसा करते हुए कहा कि बेटियों की लोहड़ी मनाना समय की माँग है और ऐसे समागमों से समाज में लिंग अनुपात बरकरार रखने के लिए और भ्रूण -हत्या रोकने के लिए अच्छी सीख मिलती है। वरुण रूजम ने मार्कफैड्ड ऐजुकेशनल और वैलफेयर सोसाईटी का धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसे सामाजिक समागमों से विभाग की एकजुटता और सामाजिक जि़म्मेदारी का खुलासा करने के लिए अच्छा मौका मिलता है। उन्होंने अतिरिक्त प्रबंध निदेशक (डी.) मार्कफैड्ड  बाल मुकन्द शर्मा को कहा कि अधिक से अधिक अधिकारियों का सम्मिलन करवा के ऐसे सामाजिक समागम जारी रखे जाएँ।इस प्रोग्राम के दौरान स. सम्रा, विकास गर्ग और श्री वरुण रूजम द्वारा डाला गया भंगड़ा आकर्षण का केंद्र रहा।

Markfed observes ‘DHIYAN DI LOHRI’

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post