` सूरत में दो हजार रुपए के नए नोटों में 76 लाख रुपए जब्त

सूरत में दो हजार रुपए के नए नोटों में 76 लाख रुपए जब्त

In the event of two thousand rupees 76 lakh new notes seized share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, अहमदाबाद: जहां एक तरफ लोगों को घंटों लाइन में लगकर कैश नहीं मिल रहा वहीं पुलिस ने सूरत में आज दो हजार रुपए के नोटों में 76 लाख रुपए जब्त किए। इन नोटों के साथ चार लोग हिरासत में लिए क्योंकि वे ये बताने में असमर्थ रहे कि वे इस धन को कहां से लाए। सूरत पुलिस ने एक बयान में कहा कि आज सुबह पुलिस ने सचिन जीआईडीसी इलाके में क्लासिक कांप्लेक्स के निकट महाराष्ट्र के नंबर वाली एक कार रोकी और जांच के दौरान दो हजार रुपए के नए नोटों के 38 बंडल पाये जिनका कुल अंकित मूल्य 76 लाख रुपए है। कार में सवार एक महिला समेत चार लोग इस नकदी के स्रोत के बारे में संतोषजनक स्पष्टीकरण देने में विफल रहे, इसलिए इन्हें हिरासत में ले लिया गया और पुलिस थाने लाया गया।

In the event of two thousand rupees 76 lakh new notes seized

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post