` सेंकेंड एसी होगा बंद, एसी-3 की बोगियां बढ़ेंगी, फ्लैक्सी किराया प्रणाली वापस होने के संकेत..
Latest News


सेंकेंड एसी होगा बंद, एसी-3 की बोगियां बढ़ेंगी, फ्लैक्सी किराया प्रणाली वापस होने के संकेत..

Seckend AC will stop, AC-3 bogies will increase, signs of flax fare system return. share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर,नई दिल्लीः रेलवे ने वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी की बोगियों को चरणबद्ध ढंग से हटाने और उनकी जगह वातानुकूलित थ्री टियर (एसी-3) कोचों को बढ़ाने का फैसला किया है और संकेत दिये हैं कि यात्रियों के विरोध के कारण फ्लैक्सी किराया प्रणाली को वापस लेकर सभी गाड़ियों के मूल किराये में एक समान बढ़ोत्तरी की जायेगी।
रेलवे बोर्ड के आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि रेलवे की 13 हज़ार यात्री गाड़ियों में धीरे-धीरे सेंकेड एसी कोचों को कम करते हुए बंद किया जायेगा और उनकी जगह एसी-थ्री कोचों की संख्या को बढ़ाया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिन यात्री गाड़ियों में 20 या 22 कोच लगते हैं और उन्हें 24 कोच की गाड़ी बनाने का जो निर्णय हुआ है उनमें एसी-3 कोच ही बढ़ाये जायेंगे । सूत्रों ने कहा कि एसी-3 कोचों से परिचालन लागत निकल रही है और पूरी तरह से एसी-3 कोच वाली गाड़ियों से कुछ मुनाफा भी हो रहा है । उन्होंने कहा कि रेलवे की कोशिश है कि गैर वातानुकूलित शयनयान श्रेणी के कोचों को भी कम करके एसी-3 कोचों को बढ़ाया जाए। राजधानी, शताब्दी, दूरंतो गाड़ियों में फ्लैक्सी किराया प्रणाली की समीक्षा से जुड़े सवालों पर आधिकारिक सूत्रों ने संकेत दिया कि इस प्रणाली को वापस लेने की दशा में वैकल्पिक उपायों पर विचार किया जा रहा है । यह भी सोचा जा रहा है कि सभी गाड़ियों के मूल किराये में 10 से 15 फीसदी की वृद्धि की जाये। उन्होंने कहा कि मासिक सीज़न टिकट के किरायों को बढ़ाने के बारे में भी विचार किया जा रहा है । गाड़ियों की प्रतीक्षा सूची वाले टिकटों को रद्द कराने के कड़े नियमों के कारण आमजन को होने वाली परेशानी का उल्लेख करने पर उन्होंने आश्वासन दिया कि इसका समाधान भी जल्द निकाला जायेगा । गाड़ियों की लेटलतीफी को लेकर हो रही आलोचना के बारे में उन्होंने कहा कि जल्द ही यात्रियों को एसएमएस पर उनकी गाड़ी के विलंब की स्थिति की जानकारी दी जायेगी ।


Seckend AC will stop, AC-3 bogies will increase, signs of flax fare system return.

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी