` सेंट स्टीफन के 3 छात्रों की केरल में डूबने से मौत

सेंट स्टीफन के 3 छात्रों की केरल में डूबने से मौत

St. Stephen's 3 students drowned in Kerala share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, कोच्चि: केरल की पेरियार नदी में शुक्रवार शाम को दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज के तीन छात्रों की डूबने से मौत हो गई। इन छात्रों को बचाने की कोशिश में उस रिजॉर्ट का मालिक भी डूब गया, जहां ये छात्र ठहरे थे। हादसा कोच्चि से 40 किलोमीटर दूर पनियेली पोरु नाम के एक पिकनिक स्पॉट पर हुआ। डूबने वाले छात्र मूल रूप से यूपी, बिहार और केरल के रहने वाले थे। बिहार के अनुभव चंद्र, यूपी के आदित्य पटेल और वायानंद के केनेथ जोस कॉलेज के अपने 10 दूसरे दोस्तों के साथ केरल में 7 दिन के लिए पिकनिक मनाने गए थे। सभी छात्र केनेथ जोस के पिता बेनी अब्राहम के रिजॉर्ट में ठहरे हुए थे। शुक्रवार को शाम 5.30 के आसपास चंद्र, पटेल और जोस नदी के खतरनाक किनारे पर पहुंच गए। अचानक एक छात्र का पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गया। नदी की धारा तेज होने की वजह से छात्र बहने लगा। डूब रहे छात्र को बचाने के लिए उसके बाकी दो साथी भी नदी में कूद गए लेकिन तेज बहाव में वे भी बह गए। केनेथ जोस के पिता भी अपने बेटे और उसके दोस्तों को बचाने के चक्कर में डूब गए। केनेथ जोस की बहन मारिया जोस भी उनके साथ गई थी। मारिया ने अपनी आंखों के सामने भाई को बहते हुए देखा। जब उसके पिता भी डूबने लगे तो वह भी उन्हें बचाने के लिए पानी में कूद गई लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे बचा लिया। एक घंटे बाद चारों के शव मिल गए।

St. Stephen's 3 students drowned in Kerala

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post