इंडिया न्यूज सेंटर, पटना: बिहार के बहुचर्चित सेनारी नरसंहार केस में दोषियों को सजा सुना दी गई है। जहानाबाद जिला कोर्ट ने 15 दोषियों में से दस को मौत की सजा सुनाई है। इसके साथ ही तीन दोषियों को उम्रकैद की सजा मिली है। दो दोषी अभी भी फरार हैं। इससे पहले कोर्ट ने बीस दोषियों को बरी कर दिया था। 18 मार्च 1999 की रात प्रतिबंधित नक्सली संगठन उग्रवादियों ने सेनारी गांव को चारों ओर से घेर लिया था। इसके बाद एक जाति विशेष के 34 लोगों को उनके घरों से जबरन निकालकर सामुदायिक भवन के पास ले जाया गया, जहां उनकी गला रेतकर हत्या कर दी गई।