` सेबी की कार्रवाई पर बोले माल्या, मुझे बलि का बकरा बनाया जा रहा है
Latest News


सेबी की कार्रवाई पर बोले माल्या, मुझे बलि का बकरा बनाया जा रहा है

Mallya said the regulator's actions, I am being made a scapegoat share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: पूंजी बाजार नियामक सेबी के प्रतिबंध लगाए जाने के बाद देश से फरार शराब कारोबारी विजय माल्या ने कहा है कि यूनाइटेड स्प्रिट्स से कथित तौर पर फंड की हेरा-फेरी का आरोप बेबुनियाद है। इससे पहले बाजार नियामक संस्था सेबी (सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया) ने विजय माल्या को सिक्योरिटी मार्केट से प्रतिबंधित कर दिया था। सेबी की तरफ से जारी अंतरिम आदेश के मुताबिक माल्या के अलावा यूनाइटेड स्प्रिट्स के अन्य पूर्व डायरेक्टरों को भी सिक्योरिटी मार्केट से प्रतिबंधित कर दिया गया है। प्रतिबंध लगाने के बाद सेबी ने माल्या को इस आदेश पर प्रतिक्रिया देने के लिए 21 दिनों का समय दिया था, जिसके बाद माल्या ने सेबी पर निशाना साधा है। एक के बाद एक कई ट्वीट कर माल्या ने बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस को फंड दिए जाने के आरोप को मजाक बताया। माल्या ने कहा कि उन्हें बिना किसी कानूनी आधार पर सभी तरीकों से बलि का बकरा बनाया जा रहा है। माल्या ने कहा, सीबीआई ने किंगफिशर एयरलाइंस से फंड बाहर निकाले जाने का कथित आरोप लगाया है जबकि सेबी यूनाइटेड स्प्रिट्स से किंगफिशर एयरलाइंस में फंड को भेजे जाने का आरोप लगा रहा है। क्या मजाक है यह? माल्या ने कहा कि यूनाइटेड स्प्रिट्स की तरफ से कथित फंड की हेरा-फेरी का आरोप निराधार है और कंपनी के खातों की ऑडिटिंग को शीर्ष ऑडिटर्स ने सत्यापित किया है। माल्या ने मार्च 2016 में यूएसएल के निदेशक बनाया गया था। माल्या ने कहा, 30 सालों के दौरान मैंने दुनिया की सबसे बड़ी ब्रेविंग कंपनी बनाई और बेहतरीन एयरलाइंस की शुरूआत की। लेकिन बदले में मुझे यह मिला। माल्या फिलहाल देश के बैंकों का करीब 9000 करोड़ रुपये का कर्ज लेकर देश से फरार हो चुके हैं। माल्या अभी लंदन में रह रहे हैं।

Mallya said the regulator's actions, I am being made a scapegoat

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी