लॉस एंजल्स: अमेरिका में रह रहे अश्वेत नागरिकों के साथ हो रही भेदभाव के दर्द को विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने भी महसूस किया है। सेरेना का कहना है कि अब वह सामाजिक अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने का बीड़ा उठाएंगी। 22 बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन सेरेना ने अफ्रीकी अमेरिकियों पर अत्याचार व देश में फैले नस्लवाद के संदर्भ में अपने फेसबुक पेज पर खुले तौर पर विचार रखे हैं। टेनिस युग की दिग्गज खिलाडिय़ों में शामिल 34 वर्षीय अमरीकी खिलाड़ी ने अपने अनुभव के बारे में लिखा कि जब वह अपने 18 वर्षीय भतीजे के साथ काम से जा रही थी तो सडक़ के किनारे पुलिस अधिकारी को देखकर डर गई थी। गौरतलब है कि कुछ समय में अमेरिका में अश्वेेत नागरिकों व पुलिस के बीच काफी तनाव देखने को मिला है।